सब्ज़ी विक्रेता पर नकाबपोशों का चाकू से हमला

मुजफ्फरनगर। गांव रसूलपुर गढ़ी के निवासी आमिर पुत्र इकराम, जो आसपास के गांवों में रेहड़ी के माध्यम से सब्जियां बेचने का कार्य करता है, सोमवार दोपहर सिकंदरपुर गांव से लौट रहा था। आमिर ने बताया कि जब वह शीतला माता मंदिर के गेट के पास स्थित केले के बाग के सामने पहुँचा, तभी बाग से निकलकर तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और गर्दन पर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए।

हालांकि हमले में आमिर को हल्की चोटें आईं, लेकिन वह तुरंत पास के थाने पहुंचा और पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने आमिर को प्राथमिक उपचार के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here