मुजफ्फरनगर। शिव चौक के निकट भाजपा के पुराने कार्यालय के पास रथेडी वाली मस्जिद में मौलाना ताहिर कासमी कई साल से व्यवस्था संभाल रहे थे। मंगलवार दोपहर बाद अचानक दीवार गिरने पर मौलाना दब गए और तब मौके पर मौजूद जमीयत उलेमा हिंद के प्रदेश पदाधिकारी मौलाना नजर मौहम्मद अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले गए। मौलाना ताहिर कासमी चरथावल के गांव कुटेसरा के मूल निवासी थे और यहां पर रामपुरम में रह रहे थे। मौलाना जमीयत उलेमा हिंद के शहर महासचिव थे। उनके इंतकाल की सूचना से मुस्लिम समाज के लोगों में शोक हैं। सामाजिक कार्यकर्ता गौहर सिदीकी ने कहा कि मौलाना कई साल से हिंदु, मुस्लिम, सिख व ईसाई के भाईचारे की मुहिम में महत्वपूूर्ण भूमिका निभा रहे थे। उधर, उनके आवास कुटेसरा में सांत्वना देने वालों का तांता लगा हैं।