मुजफ्फरनगर में केक काटकर मनाया मायावती का जन्मदिन

मुजफ्फरनगर के बसपा कार्यालय पर पार्टी मुखिया मायावती का 67 वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की दीर्घायु होने की कामना की। कार्यक्रम में बिजनौर सांसद मलूक नागर मुख्य अतिथि रहे।

रविवार को बसपा अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 67वां जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिला अध्यक्ष सतीश रवि ने बताया कि बिजनौर सांसद मलूक नागर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर से पधारे। बसपा नेता जियाउर्रहमान ने पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन का केक काटा और सबको खिलाया।

कार्यकर्ताओं ने दी एक-दूसरे को शुभकामनाएं

बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा कि वह इस खुशी के मौके पर अपनी पार्टी की मुखिया के दीर्घायु होने की कामना करते हैं। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। बसपा नेता जियाउर रहमान ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में दबे-कुचले और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ जा रही है।

बसपा यूनिट के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद

बसपा के जिला कार्यालय पर संगठन के सभी यूनिटों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को केक भी खिलाया। आसपास के लोगों को मिठाई का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here