एमडीए ने 27 बीघा अवैध प्लॉटिंग की ध्वस्त

मुजफ्फरनगर: विकास प्राधिकरण ने जोन-4 में मंगलवार को 27 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सहारनपुर कमिश्नर और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) की उपाध्यक्ष कविता मीणा के आदेशों के तहत की गई।

टीम ने शाहबुद्दीनपुर क्षेत्र के विभिन्न खसरा नंबरों में पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग और वहां बनाए गए प्रॉपर्टी डीलरों के भवनों को गिराया। इससे पहले संबंधित भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कविता मीणा ने बताया कि MDA सभी जोन में अवैध प्लॉटिंग की निगरानी कर रही है। जिन स्थलों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं होता, वहां तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। शाहबुद्दीनपुर में यह कार्रवाई इसी नीति के तहत की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here