एमडीए ने 90 बीघा पर की गई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमवीपी) ने शामली जिले में 90 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए निर्माण ध्वस्त कर दिया। ये कार्रवाई प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के आदेश पर की गई। एमडीए ने चार अलग-अलग स्थानों पर अनधिकृत प्लॉटिंग ध्वस्त की, जिनमें आदर्श कॉलोनी, भैंसवाल रोड (गोहरनी रोड) शामली में 20 बीघा वरुण मित्तल एवं संजू प्रधान की भूमि पर कार्रवाई शामिल है।

इसके अलावा आई हॉस्पिटल के सामने भैंसवाल रोड शामली में योगेंद्र सिंह की 10 बीघा भूमि, करनाल बाईपास पर थाना आदर्श मंडी रोड शामली में इकबाल सिद्दीकी की 20 बीघा और डिफेंस गार्डन फेज-2 के सामने, करनाल बाईपास शामली में राजूद्दीन एवं मासूम प्रधान की 40 बीघा पर अवैध निर्माण पर एमडीए ने कार्रवाई की।

बगैर स्वीकृत नक्शे के हो रही थी प्लॉटिंग

एमडीए के मुताबिक, इन सभी स्थलों पर बिना प्राधिकरण की मंजूरी के अवैध रूप से प्लॉटिंग और निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी किए और चालानी कार्रवाई की, लेकिन अवैध निर्माण नहीं रोका गया। इसके बाद ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए।

बुलडोजर से गिराए गए निर्माण

4 फरवरी यानी मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम की तरफ से अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता और पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण गिरा दिए गए। प्राधिकरण ने कहा कि बिना स्वीकृति के कॉलोनियों का विकास करना गैरकानूनी है। इस तरह की अवैध प्लॉटिंग पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here