मीरापुर उपचुनाव: 22 नामांकन निरस्त, अब 12 प्रत्याशी मैदान में

मीरापुर सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार देर शाम तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के बाद 22 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। मुख्य राजनीतिक दलों सहित 12 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। अब 29 और 30 अक्तूबर को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद अंतिम सूची जारी होगी।
 

मीरापुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 25 अक्तूबर तक प्रत्याशियों ने अपने नामांकनपत्र जमा कराए थे। सोमवार को जांच के दौरान त्रुटियां पाए जाने पर 22 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अकरम, अनिरुद्ध सिंह, अर्चित जैन, बोलेन्द्र कुमार, भागेश्वर प्रसाद, धन्य कुमार जैन के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए।

हिमांशु पाल, मानवेंद्र, अनस, प्रदीप कुमार, आरपी सिंह, रजनीश कुमार, राजेश कुमारी, साहिस्ता जमाल, सैयद नुसरत अब्बास, समन्द्र सैन, संजीव कुमार, सवेन्द्र कुमार, सुक्रम पाल, सुशील कुमार, तरुण कुमार और विनोद के नामांकन पत्र भी विभिन्न त्रुटियों के चलते निरस्त कर दिए गए। जबकि मुख्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों सहित 12 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए।

मेरठ में आएंगे सीएम, मीरापुर की टिकी निगाह
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ आएंगे। उपचुनाव के दौरान हो रहे उनके दौरे पर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की निगाह टिकी है। नए पेराई सत्र के लिए गन्ना किसान भी सीएम के संकेतों पर नजर टिकाए हैं।

मीरापुर और गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके भाषण और संकेतों पर भी किसानों और अन्य लोगों की निगाह रहेगी। असल में गन्ने का पेराई सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। आचार संहिता लग जाने से घोषणा में देरी की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here