मीरापुर। ग्राम बलीपुरा में दिन दहाडे तीन चोरों ने एक महिला के घर में घुस कर सोने व चांदी की जेवर चोरी कर लिये। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी किया गया सामान बरामद कर चोरो को जेल भेज दिया।
ग्राम मुझेडा निवासी रेशमा पत्नी फरमान 20 सितम्बर को दोपहर अपने घर में अकेली सो रही थी। उसी दौरान तीन चोर मौका देखकर उसके घर में घुस गये, घर पर रखा एक पर्स चोरो ने चोरी कर लिया। चोरी गये पर्स में एक जोडी पाजेब, गले का हार व सोने की चीजें रखी हुई थी। महिला की जब आंख खुली तो उसके कमरे में रखा पर्स गायब था। महिला ने अपने परिजनो व आसपास के लोगों से इस घटना की जानकारी की पता चला कि आरिफ पुत्र मोहर्रम, मुजम्मिल पुत्र मोहर्रम, दानिश पुत्र मंगता 20 सितम्बर को उसके घर से निकलते देखे गये। शक के आधार पर रेशमा ने आरिफ, मुजम्मिल व दानिश के विरूद्ध थाने में तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर बोध ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तीनो आरोपियों को मुझेडा बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर लिया। कडी पूछताछ के बाद तीनो युवको ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पाजेब, गले का हार व सोने की चीजे बरामद कर ली। पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।