मुझेड़ा टोल विवाद: आसपा और भीम आर्मी के 25 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फरनगर। जिले के मीरापुर क्षेत्र स्थित मुझेड़ा टोल प्लाज़ा पर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन और तोड़फोड़ का मामला अब गंभीर रूप ले चुका है। आज़ाद समाज पार्टी और भीम आर्मी से जुड़े नेताओं समेत करीब 25 अज्ञात लोगों पर विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने टोल प्लाज़ा प्रबंधन की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि आज़ाद समाज पार्टी की युवा इकाई के जिला प्रभारी हुमायूं सिद्दीकी और भीम आर्मी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौतम रवि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाज़ा पर धरना प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा हुआ और वाहनों को टोल शुल्क से मुक्त कर दिया गया। टोल प्लाज़ा के प्रबंधक आकाश चौधरी ने प्रदर्शनकारियों पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हुमायूं सिद्दीकी व गौतम रवि को हिरासत में लिया, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने बल प्रयोग कर उन्हें छुड़ा लिया।

रात में टोल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों नामजद नेताओं सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तोड़फोड़, मारपीट और यातायात बाधित करने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here