मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिव चौक से भगत सिंह रोड तक व्यापारियों के साथ डोर-टू-डोर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को जीएसटी सुधारों और नई कर प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने वन नेशन–वन टैक्स की अवधारणा को लागू कर देश के व्यापारिक माहौल को नया रूप दिया है। उन्होंने बताया कि जीएसटी ने कर प्रणाली को सरल और पारदर्शी बनाया है, जिससे छोटे और मध्यम व्यापारियों को काफी राहत मिली है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शरद शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, श्रीमोहन तायल, सुनील तायल, सुरेंद्र गर्ग, दीपक मित्तल, अजय सागर, राधे वर्मा और हिमांशु गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।