कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा तैयारियों का मंत्री ने लिया जायज़ा, एटीएस और आरएएफ संग किया फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार रात्रि को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुरक्षा बलों के साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की। उन्होंने पुलिस, एटीएस और आरएएफ के जवानों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

फ्लैग मार्च अहिल्याबाई होलकर चौक से शुरू होकर सरवट होते हुए मदीना चौक तक निकाला गया। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एटीएस समेत खुफिया एजेंसियों को तैनात किया गया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी दी कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों का सुरक्षा ऑडिट पूरा कर लिया गया है और फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस बल की सतर्कता और तैनाती का निरीक्षण किया गया।

प्रशासन की ओर से सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और यात्रा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here