मुजफ्फरनगर: मीरापुर पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 68 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे कार की हेडलाइट, डिग्गी और विशेष बनाए गए बॉक्स में छिपाया गया था। बरामद गांजा की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है।
सोमवार देर रात मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा और उनकी टीम चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने मोडिफाइड सैंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने कार में सवार रमेश (पानीपत, हरियाणा) को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी संजय मौके से फरार हो गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के कई जिलों में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि वे उड़ीसा से 4 हजार रुपए प्रति किलो में गांजा खरीदते हैं और अपने अन्य साथियों को 10 हजार रुपए प्रति किलो में बेचते हैं। इसके बाद इसे पुड़िया बनाकर बेचने पर कीमत लगभग 25 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाती है।
एसएसपी देहात आदित्य बंसल ने मीरापुर पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम को इस कार्रवाई पर 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।