मीरापुर उपचुनाव: एक प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन, मैदान में 11 चेहरे

मुजफ्फरनगर जनपद में मीरापुर उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद राना ने अपना निर्दलीय नामांकन वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में 11 प्रत्याशी रह गए हैं। उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है।

प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह
कलेक्ट्रेट के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में पूर्व सांसद के बेटे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। चुनाव अधिकारी एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि तीन प्रत्याशी निर्दलीय हैं। आठ प्रत्याशी विभिन्न दलों से हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन भी कर दिए गए। 

मीरापुर के मैदान में अब यह प्रत्याशी
मीरापुर उपचुनाव में नामांकन वापसी के बाद अब 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सपा से सुम्बुल राना, बसपा प्रत्याशी शाह नजर, रालोद से मिथलेश पाल, आजाद समाज पार्टी कांशीराम से जाहिद हुसैन, राष्ट्रीय समाज दल आर से गुरदर्शन सिंह, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद अरशद, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, पिछड़ा समाज पार्टी  शिव कुमार  प्रत्याशी है। जबकि निर्दलीय अमरनाथ, राजबल सिंह राना, वकार अजहर प्रत्याशी घोषित किए गए।

 चुनाव मैदान में दो महिला प्रत्याशी
अंतिम सूची जारी करदी गई है। चुनाव मैदान में अब दो महिला प्रत्याशी है। सपा के टिकट पर सुम्बुल राना और रालोद के टिकट पर मिथलेश पाल प्रत्याशी है। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी पुरुष हैं। मेरठ के लियाकत भी चुना मैदान में है।

अमरनाथ पाल ने वापस नहीं लिया नामांकन
मुजफ्फरनगर। रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के पति अमरनाथ पाल ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। लेकिन उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here