मीरापुर: 28 लाख की सिगरेट व  50 लाख 70 हजार रुपए नगद बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मीरापुर थाना पुलिस ने 17 दिसंबर की रात में  होटल पर खड़े ट्रक से लाखों की सिगरेट चोरी के मामले का खुलासा किया है।  पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर  50 लाख 70 हजार रुपए बरामद किए हैं।  28 लाख रुपए की सिगरेट बरामद की हैं।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने  बताया कि मीरापुर में सहारनपुर की आईटीसी कंपनी का ट्रक एक होटल पर खड़ा किया गया था। उसमें से 95 लाख की सिगरेट चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पांच आरोपी अभी फरार हैं। 

पकड़ा गया आरोपी नरेंद्र पाल बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के गांव मंगलौर का रहने वाला है। वह वर्तमान में बुलंदशहर के कस्बा शिकारपुर की राधा कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस ने उसे ट्रक के साथ पकड़ा है। 

ट्रक में 28 लाख रुपये कीमत की सिगरेट के 17 कार्टून रखे मिले। ट्रांसपोर्टर हरनेक सिंह ने पुलिस टीम को एक लाख 51 हज़ार रुपये का नगद इनाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here