मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव में रविवार की देर रात्रि उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति राशिद को अज्ञात तीन हमलावरों ने मारपीट करने के बाद पैर में गोली मारकर इलाके में सनसनी फैला दी, वही अज्ञात हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति राशिद को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है, आपको बता दें पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी तमंचा भी बरामद किया, वहीं पुलिस परिवार की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।