मोबाइल केस: शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक की पत्नी, बेटे व पुत्रवधु से पूछताछ के लिए नोटिस आवास के बाहर चस्पा किया है। पूर्व विधायक के परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं है। जिला कारागार में 25 मार्च को जिला कारागार में जीएसटी चोरी के मामले में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से चैकिंग के दौरान मोबाइल बरामद हुआ था। मोबाइल में प्रयोग होने वाला सिम उनके समधी एवं पूर्व विधायक मो. गाजी ने अपने नौकर आमिर के नाम से निकलवाकर दिया था। इस सिम को कुछ दिन पूर्व विधायक शाहनवाज राना के परिवार के लोगो ने प्रयोग किया। उसके बाद सिम को जेल में भिजवा दिया गया। इस मामले में पुलिस पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की पत्नी, बेटे व पुत्रवधु को पूछताछ के लिए तलब करने की कार्रवाई शुरू की है। तीनों ही अपने घर पर नही है। घर पर न मिलने पर उनके आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here