मुजफ्फरनगर। प्रदेश के मत्स्य पालन मंत्री डाॅ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नौ साल का कार्यकाल गरीब कल्याण को समर्पित रहा। पीएम आवास, शौचालय, रसोई गैस, बिजली कनेक्शन आम आदमी को मुहैया कराए है।
लोक निर्माण विभाग में पत्रकार वार्ता में संजय निषाद ने कहा कि मोदी ही एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने अपने कार्यों का हिसाब जनता के सामने प्रस्तुत किया। मोदी सरकार ने आधुनिक टेक्नोलॉजी, विजन और कार्यक्षमता के आधार पर हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हुए और परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति खत्म हुई है।
उन्होंने बताया कि मस्जिद के मुद्दे को लेकर जिला कमेटी ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है, जिसको वह जल्दी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निषाद समाज के साथ एक वर्ग विशेष द्वारा किए जा रहे खिलवाड़ से अवगत कराएंगे।
मत्स्य पालकों को योजनाओं की जानकारी
मंत्री डाॅ. संजय कुमार निषाद ने आदर्श काॅलोनी के सभागार में मत्स्य पालकों को संबोधित किया। कहा कि पोर्टल पर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना तथा मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के अन्तर्गत विभिन्न परियोजाओं के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र, मत्स्य आहार प्लान्ट, मत्स्य आहार मिल, केज संवर्धन, पेन संवर्धन, सजावटी मछली रियरिंग यूनिट, कियोस्क निर्माण, शीतगृह निर्माण, मनोरंजन मात्स्यिकी, डाइग्नोस्टिक मोबाइल लैब, मत्स्य सेवा केन्द्र एवं सामूहिक दुर्घटना बीमा सहित कुल 30 योजनाएं विभाग में चल रही है।
कश्यप समाज ने किया प्रदर्शन
संजय निषाद जब लोनिवि गेस्ट हाउस पहुंचे तो कश्यप समाज के कुछ लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। कश्यप समाज की मांग थी कि तालाबों को भूमाफिया से मुक्त किया जाएं। संजय निषाद ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गहनता से मंथन किया जाएगा।