मोनू खटीक हत्याकांड: पूर्व विधायक संगीत सोम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मुजफ्फरनगर (बुढ़ाना)। कस्बा बुढ़ाना में मोनू खटीक की पिटाई और मौत के मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। लगातार विभिन्न दलों के नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदनाएं जता रहे हैं। शनिवार को पूर्व विधायक और भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम भी बुढ़ाना पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले।

पीड़ित परिवार से बातचीत में संगीत सोम ने कहा कि घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “यह भाजपा सरकार है और आरोपियों को ऐसी सजा मिलेगी कि आने वाली सात पुश्तें याद रखेंगी।”

एक सप्ताह पहले हुई थी वारदात
करीब एक हफ्ता पहले कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मोनू खटीक को चोरी के शक में बेरहमी से पीट दिया था। गंभीर चोट लगने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में गुस्सा बना हुआ है।

नेताओं का लगातार पहुंचना जारी
फिलहाल, मोनू खटीक के घर पर राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों का आना-जाना लगातार बना हुआ है। सभी परिजन को ढांढस बंधा रहे हैं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं। वहीं पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और फरार लोगों की तलाश तेज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here