मोरना। ककरौली थाना क्षेत्र के दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोगों ने थाना अध्यक्ष का घेराव करते हुए लड़की को बरामद करने की मांग की है ।
वाल्मीकि समाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी लडकी का धर्म परिवर्तन करा सकते है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने शीघ्र लडकी को बरामद करने की मांग की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी रीशिपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके गांव का ही रहने वाला प्रवेश पुत्र शफीक उसकी लड़की के साथ आए दिन छेडख़ानी करता रहता था। शिकायत करने पर युवक वाल्मीकि समाज को उनके परिजनों को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देता था। वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि उसने अपने परिवार के लोगों के सहयोग से लड़की का अपहरण कर लिया है तथा वाल्मीकि समाज के लोगों को अंदेशा है कि आरोपी युवक वाल्मीकि समाज की लड़की का धर्म परिवर्तन करा सकता है। अगर लड़की ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उसकी हत्या भी हो सकती है, जिस पर वाल्मीकि समाज के दर्जनों लोगों ने थाना अध्यक्ष का घेराव करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी तथा युवती की बरामदगी की मांग पुलिस से की है, वही वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी ना होने पर थानाध्यक्ष को आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मौके पर मनोज एडवोकेट, रविंद्र बेनीवाल, सोनू वाल्मीकि, अमित बेनीवाल, मनु प्रिया, संजीव गहलोत, शीलू बेनीवाल, सुधीर, अनुज वाल्मीकि, सोनू सतपाल, जगबीर, आदेश, पप्पू, राजू, संदीप, आशीष कुमार, शेर सिंह, ओमी, राहुल, गौरव, बिजेंदर आदि ने युवती की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है।