बघरा (मुजफ्फरनगर)। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिजी शक्ति मिशन के अंतर्गत सांसद हरेंद्र मलिक ने स्वामी कल्याणदेव डिग्री कॉलेज बघरा के सभागार में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।
इस अवसर पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ें और समय के साथ अपने कौशल का विकास करें। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, लगन और मेहनत से पढ़ाई पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में बेटियों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि वे शिक्षित होना चाहती हैं। आत्मनिर्भर बेटियां परिवार, समाज और राष्ट्र की निधि हैं।
मलिक ने आगे कहा कि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के तप, त्याग और विराट पुरुषार्थ से बघरा में शिक्षा के केंद्र स्थापित हुए। उन्होंने शिक्षा ऋषि के मूल्यों और आदर्शों को नहीं भूलने की भी सलाह दी।
समारोह के अध्यक्ष पूर्व इंजीनियर विशंभर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी कठिन परिस्थितियों में भी स्वयं को संभालें और कड़े परिश्रम से अपने लक्ष्य हासिल करें। संस्था के सचिव सरदार आलम ने डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता और महत्व पर जोर दिया। प्राचार्य डॉ. ब्रज गोपाल शर्मा ने बताया कि यह टैबलेट वितरण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
समारोह में रमेश मलिक, ओमदत्त देव, डॉ. फरहाना राणा, डॉ. धीरज, डॉ. रोजी शर्मा, डॉ. वंदना, डॉ. रणधीर कुमार, डॉ. रश्मि तायल, डॉ. प्रदीप, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. विपिन, शालीना, साक्षी सिरोही और शेखर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बीए, बीकॉम और बीएससी अंतिम वर्ष की छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों आफरीन, आरती, मोनिका, रितिका गोलियांन, रिया, सामिया, सीमा रानी, तनु, आराधना, दीपाली, दीपांशी बालियान, इरम, काजल, प्रिया, साक्षी, सलोनी, शवी, महाविश, मनीषा, मंताशा और मिलन शर्मा को टैबलेट प्रदान किए गए। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती और शिक्षा ऋषि के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुई।