मुजफ्फरनगर के प्रत्येक विकास खंड में होगी सांसद खेल प्रतियोगिता

मुजफ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान द्वारा मुजफ्फरनगर लोकसभा के लिए एक सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। 

मुजफ्फरनगर लोकसभा में ग्रामीण आंचल के खेल के अन्तर्गत प्रतिभाओं को जागरूक करने के लिए डा. संजीव बालियान द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 8 नवम्बर  से 22 नवम्बर तक समस्त विकास खण्डों मे किया जायेगा। इस कार्यक्रम को क्रियान्वयन करने हेतु आज प्रात: एक बैठक का आयोजन सांसद आवास पर उनकी अध्यक्षता में किया गया, जिसमें इस खेल का आयोजन करने के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसके संयोजक जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह होंगे, जिला स्तरीय कमेटी में कपिल देव अग्रवाल व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास राज्य मंत्री , उमेश मलिक विधायक बुढाना, विक्रम सैनी विधायक खतौली, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव , अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, जिला खेल अधिकारी  हरफूल सिंह, अशोक बालियान, युवा खेल कल्याण अधिकारी विशाल, नेहरू युवा कल्याण अधिकारी प्रतिभा शर्मा सदस्य रहेंगे।

इसी तरह ब्लॉक स्तर पर भी एक ऑर्गेनाइज़र  कमेटी का गठन किया, जिसके अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख होगे एवं साथ में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सदस्य होंगे। इस सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत मुख्यत कबडडी, वालीबॉल, कुश्ती, दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस स्पर्धा में जनपद स्तर पर टीम इवेंट (कबड्डी व वॉलीबॉल) में प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को 51000 एवं 31000 एवं एकल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाडियों को क्रमश 11000, 7100 एवं 5100 का नकद ईनाम दिया जायेगा। ब्लॉक स्तर की स्पर्धा में टीम इवेंट (कबड्डी व वॉलीबॉल) में प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं को 21000 एवं 15000 एवं एकल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को क्रमश 5100, 3100 का नकद इनाम सांसद डा. संजीव बालियान द्वारा दिया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन कमैटी में जो ब्लॉक की कमैटी होगी, उसमें बीडीओ व बीओ, पीआरडी भी सदस्य होंगे। 

आज की बैठक में  ब्लॉक प्रमुख शाहपुर अरविन्द त्यागी, ब्लॉक प्रमुख बघरा गौरव पंवार, ब्लॉक प्रमुख सदर अमित चौधरी, ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेन्द्र, चेयरमैन बुढाना जितेन्द्र त्यागी, चेयरमैन शाहपुर प्रमेश सैनी, जिला पंचायत सदस्य जोगेन्द्र काला, मनोज राजपूत, राहुल ठाकुर, विजय चौधरी, रामनाथ, विपिन त्यागी, तुषार चौहान, सचिन करानिया, तरूण पाल, प्रमोद कश्यप, अमरकान्त, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरेन्द्र कुमार, हरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र ठाकुर, अजय गंठा, अवनीश चौधरी एवं खेल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here