मामूली बातों पर परेशान होकर लोग जिंदगी दांव पर लगा रहे है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को तितावी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग ने गृह कलह के कारण फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि घर में कई दिन से सास-बहू का झगड़ा चल रहा था। घर के मुखिया बुजुर्ग ने अपनी पुत्रवधू और पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों नहीं मानी। परेशान बुजुर्ग ने खेत में आम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी।
सास-बहू के बीच घरेलू बातों को लेकर झगड़ा घर के मुखिया की मौत का कारण बन गया। रविवार को बुजुर्ग का शव खेत में नलकूप के पास एक पेड़ पर लटका मिला। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। परिजन भी मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने शव को पेड़ से उतारा और श्मशानघाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग किसान की पत्नी और पुत्रवधू के बीच तीन दिन से झगड़ा चल रहा था।
किसान दोनों को समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन दोनों ही नहीं मानी। इसी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया और खेत में पहुंचकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी नही दी गई, प्रकरण की जांच कराई जाएगी।