नगर पालिका परिषद सदस्यों ने स्वास्थ्य अधिकारी को पीटा, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका बोर्ड बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ सभासद प्रवीन पीटर द्वारा की गई मारपीट की घटना ने तूल पकड लिया है। सफाइकर्मियों के दबाव के बाद सभासद प्रवीन पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार से हाथ जोडकर माफी मांग ली थी, लेकिन फिर भी देर शाम डा. अतुल कुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली में सभासद प्रवीन पीटर व भाजपा सभासद विपुल भटनागर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया। जानकारी के अनुसार नगरपालिका  अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे सभागार में बोर्ड बैठक प्रारम्भ हुई, तो प्रस्ताव संख्या 484 पर चर्चा के दौरान 100 सफाईकर्मियों को आउटसोर्सिंग पर रखने की बात पर सभासद प्रवीन पीटर व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार के बीच कुछ कहासुनी हो गई, जिस पर प्रवीन पीटर ने तैश में आकर डा. अतुल कुमार को धक्का देते हुए मुक्का मार दिया, जिससे बोर्ड बैठक में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। अन्य सभासदों ने किसी तरह मामला संभाला। सभासद प्रवीन पीटर की इस हरकत पर चेयरमैन ने भी कडी नाराजगी जाहिर की। इस बात को लेकर बोर्ड बैठक में काफी देर तक बोर्ड बैठक में हंगामा होता रहा और कई अन्य सभासद भी अपनी मेजों पर खडे हो गये। काफी देर के हंगामे के बाद बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई, तो पालिका के सफाईकर्मियां ने सभासद प्रवीन पीटर को सभागार के बाहर ही घेर लिया और नगर स्वास्थ्य अधिकारी से मारपीट करने पर धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिस पर प्रवीन पीटर ने सफाईकर्मियों के दबाव में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार से हाथ जोडकर माफी मांगी ओर किसी तरह वहां से निकल भागे। सभासद प्रवीन पीटर द्वारा हाथ जोडकर माफी मांगे जाने के बाद भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस हरकत के लिये प्रवीन पीटर को माफ नहीं किया और मुकदमा दर्ज कराने का मन बना लिया। उस समय मामले का पटाक्षेप होने पर सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन देर शाम नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में सभासद प्रवीन पीटर व भाजपा सभासद विपुल भटनागर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने भी मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि प्रवीन पीटर के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है और दोनों आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here