मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर माफी में गायिका फरमानी नाज के चचेरे भाई (17) खुर्शीद पुत्र वली मोहम्मद की शनिवार की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारों का पता नहीं चल सका। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी खुर्शीद शनिवार की शाम नमाज पढ़ने के बाद मोहम्मदपुर- सलावा मार्ग पर टहलने के लिए निकला था। गांव से करीब 1500 मीटर की दूर आसपास के लोगों ने उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो खुर्शीद लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा था। उसके शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे।खुर्शीद के परिजन भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर एसएसआई बालिस्टर त्यागी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को खतौली सरकारी अस्पताल भेजा। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अभी तक घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था खुर्शीद
ग्रामीणों ने बताया कि खुर्शीद पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। पिता वली मोहम्मद भी मजदूरी करते है। वह भी मेहनत मजदूरी कर पिता का हाथ बंटाता था।जान बचाने के लिए खुर्शीद ने की खूब जद्दोजहद भाई को भी की कॉल
खुर्शीद ने हमले के वक्त जान बचाने के लिए खूब जद्दोजहद की थी। जान बचाकर भागते वक्त उसने अपने भाई को मोबाइल से कॉल भी की, लेकिन बात नहीं हो पाई। उसका भाई जब मौके पर पहुंचा तब तक हमलावर फरार हो चुके थे और खुर्शीद लहूलुहान हालत में पड़ा था।ग्रामीणों के अनुसार हमलावरों ने उसे घेर कर चाकू हमला किया तो वह बचाने के लिए चीखता चिल्लाता हुआ भागा था। इसी दौरान उसने अपने बड़े भाई शाहरुख को मोबाइल से कॉल भी की। मगर, बात नहीं हो पाई। इसके बाद शाहरूख परिजनों और गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो हमलावर भागे थे।
ग्रामीण उसे अस्पताल में ले गए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं