12 घंटे में हत्या का खुलासा, मुठभेड में एक आरोपी घायल

मुजफ्फरनगर। बुधवार की देर रात्रि में मोहल्ला अग्रसेन विहार में हुई विशाल देशवाल की हत्या का नई मंडी पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है। टीएस मान ट्रान्सपोर्ट के सामने रजवाहे की पट्टी पर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया। वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक और अवैध शस्त्र बरामद किए है। नई मंडी के मोहल्ला अग्रसेन विहार में हुई फायरिंग में विशाल देशवाल की मृत्यु हो गयी थी। वहीं उसका साथी अनुज लाटियान गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए उक्त घटना को खोलने और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीओ मंडी रूपाली राव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मखियाली चैक पोस्ट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों को चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अग्रसेन विहार में फायरिंग की घटना करने वाले आरोपी भोपा रोड से आने वाले हैं। पुलिस ने भोपा रोड पर घेराबन्दी कर ली। कुछ देर बाद भोपा पुल से एक बाइक पर सवार 2 युवक आते हुए दिखायी दिये। उक्त दोनों को चैकिंग के लिए रोका गया, लेकिन बाइक सवार दोनों युवक पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर तेजी से मुडकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा शुरू कर दिया। टीएस मान ट्रान्सपोर्ट के सामने रजवाहे पट्टी पर बाइक असंतुलित होकर गिर गयी। दोनों ने फिर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें योगराज त्यागी उर्फ योगी निवासी सूर्यनगर एटूजैड रोड घायल हो गया। वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं अभिरक्षा में लिये गये बाल अपचारी को बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here