बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। अलीपुर अटेरना गांव के तिराहे पर युवती फरहाना की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार महिलाओं सहित 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने नामजद हत्यारोपियों में से चार महिलाओं सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना निवासी फरहाना ने मोहल्ले के ही शाहिद से कोर्ट मैरिज कर ली थी और वह मुजफ्फरनगर रहने लगी थी। इसी सात जून को वह अपने पति के साथ गांव लौटी थी। बुधवार शाम ब्यूटी पार्लर से लौटते समय गांव के डाकघर तिराहे पर उसके भाइयों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पति शाहिद ने पत्नी के भाई और भाभियों सहित 13 को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी फरमान, सलमा पत्नी नौमान, सानिया उर्फ भूरी पत्नी शादाब, तब्बसुम पत्नी नवाब और सोनिया पत्नी मेहरबान को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी फरमान की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग लकड़ी का डंडा बरामद किया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी हत्यारोपियों का चालान कर दिया। उधर, नामजद हत्यारोपी फरमान, नौमान, शादाब पुत्र जमशेद, सलमान, धारा, नौशाद, लइक व सोना फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सभी हत्यारोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
गोली मारकर बलकटी व छुरी से किया वार
शाहिद ने कोतवाली में लिखवाई रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी फरहाना और बहन शाइस्ता के साथ गांव में ही ब्यूटी पार्लर पर गया था। ब्यूटी पार्लर से लौटते वक्त डाकघर तिराहे पर उसकी पत्नी के परिवार के लोग मिले। उन्होंने फरहाना के सिर में गाेली मार दी। हत्यारों ने बलकटी, छुरी व डंडों से भी उसके सिर पर वार किया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपियों ने मेरी और मेरी बहन की भी हत्या करने की बात कही। यह सुनकर हम दोनों भाई बहन मौके से फरार हो गए थे।