मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में कृषि भूमि बेचने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित से साढ़े 24 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी की पुष्टि कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमलनगर मोहल्ले के निवासी बलदेव ने पुलिस को बताया कि उसकी मांगेराम निवासी तिगरी से पुरानी जान-पहचान थी। मांगेराम ने अपनी 9 बीघा जमीन को आवासीय प्लॉट में बदलने का वादा कर सौदा किया था। इसके तहत बलदेव ने एडवांस के तौर पर किश्तों में कुल 24.5 लाख रुपये नकद और खातों में जमा किए।
बलदेव ने बताया कि 18 मई 2024 को बैनामा (रजिस्ट्री) कराने का वादा हुआ था, लेकिन उस दिन मांगेराम व्यस्त होने का बहाना बनाकर काम टाल गया। इसके बाद आरोपी बार-बार तारीख टालता रहा और नोटिस देने के बावजूद बैनामा नहीं कराया। जब पैसे वापस मांगने पर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच की गई।
पुलिस ने बलदेव की तहरीर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।