मुजफ्फरनगर: टॉफी का लालच देकर 4 साल की बच्ची से रेप

मुजफ्फरनगर में दादी के घर जा रही 4 साल की बच्ची को दुकान में बंद कर रेप का मामला सामने आया है। शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने बच्ची को दुकान से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इस बीच आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता के पिता की ओर से थाना चरथावल में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

थाना चरथावल पुलिस के अनुसार कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 4 साल की पुत्री अपनी दादी के घर खेलने के लिए जा रही थी। खुसरोपुर रोड स्थित अलबा टेलर की दुकान के सामने से जब वह गुजरी तो वहां पर काम करने वाले ओवैस पुत्र महाराज ने उसको टॉफी देने के बहाने बुलाकर दुकान में बंद कर लिया।

आरोप है कि शटर डालकर आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया। बच्ची चिल्लाई तो पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। इस दौरान आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सैकड़ों लोग थाना चरथावल पहुंच गए। पीड़िता के पिता ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस बोली- जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर शीघ्र ही आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करेगी। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here