मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा है। एहतियात के तौर पर एंटी वेनम सहित 60 तरह की औषधियाें की उपलब्धता रखने की तैयारी की गई है। इसी के साथ ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप की यूनिट संरक्षित की जा रही है।
एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि कावंड़ यात्रा के लिए एंटी वेनम और एंटी रैबीज सहित आवश्यक 60 औषधियों को उपलब्ध रखने की तैयारी है, शिव भक्तों को दिक्कत होने पर उनका उपचार किया जा सकें। यह सभी औषधियां जिला मुख्यालय, सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहेगी।
बताया कि जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के ब्लड बैंकों को सभी ब्लड ग्रुप की यूनिट्स संरक्षित की जा रही हैं। हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले शिव भक्तों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी तरह के इंतजाम कर रहा है। जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।