मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में सड़क किनारे अनुचित तरीके से खड़े किए गए 67 दोपहिया वाहनों का चालान किया। इसके अलावा नो ई-रिक्शा नियम का उल्लंघन करते हुए चल रही 21 ई-रिक्शाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने शहर में जाम मुक्त वातावरण बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया हुआ है और पिछले कई दिनों से लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को नियम उल्लंघन और सड़कों पर अव्यवस्थित पार्किंग करने वाले वाहनों को पकड़कर चालान किया गया।
इसके अलावा ‘नो हेलमेट-नो फ्यूल’ अभियान के तहत शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर 23 वाहनों की जांच की गई और चालान किया गया। एसपी यातायात अतुल कुमार चौबे ने बताया कि यह अभियान पूरे महीने जारी रहेगा।