मुजफ्फरनगर। इफको की डीलरशिप दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने एक युवक को लाखों रुपये का चूना लगाया है। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार, निवासी ग्राम खुड्डा, थाना छपार, ने कस्बा पुरकाजी में खाद एवं बीज की दुकान खोलने के लिए इफको की कथित वेबसाइट पर आवेदन किया। इसके बाद 20 जून 2025 को पुनीत शर्मा नाम के व्यक्ति ने फोन कर खुद को रिलेशनशिप मैनेजर बताया। अनुपम कुमार नामक अन्य व्यक्ति ने भी आवेदन स्वीकृत होने की जानकारी दी और ईमेल के जरिए फर्जी दस्तावेज और रजिस्ट्रेशन डिटेल भेजी।
आरोप है कि सुशील ने 25 हजार रुपये गूगल पे से जमा कर आईडी और पासवर्ड प्राप्त किया। इसके बाद आरोपियों ने व्हाट्सएप पर अकाउंट मैनेजर की बैंक डिटेल भेजकर प्रोडक्ट ऑर्डर देने का झांसा दिया। भरोसा करके सुशील ने 24 जून से 3 जुलाई तक अलग-अलग किस्तों में कुल 8,45,700 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
सौदे के अनुसार 4 जुलाई को कंपनी के तीन सदस्य डीलरशिप का निरीक्षण करने आएंगे, यह भी लाइव लोकेशन के जरिए दिखाया गया। लेकिन इसके बाद फोन बंद हो गया। संदेह होने पर सुशील ने कृषि विभाग से जानकारी ली, जिसमें पता चला कि इफको की ऐसी कोई वेबसाइट ही मौजूद नहीं है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़ित ने 8,70,700 रुपये की रिकवरी की गुहार लगाई है।
सावधान रहें:
- किसी भी कंपनी या संस्था की डीलरशिप, नौकरी या स्कीम की जानकारी केवल अधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से ही लें।
- अज्ञात लिंक या ईमेल पर भरोसा न करें।
- भुगतान करने से पहले स्थानीय कार्यालय या सरकारी विभाग से सत्यापन अवश्य कराएं।
- बैंक डिटेल, पासवर्ड या ओटीपी किसी को फोन/व्हाट्सएप पर साझा न करें।
- ठगी की आशंका होने पर तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।