गांव मुजाहिदपुर में हलवाई का काम करने वाला युवक दुकान के एक कोने में नशे में पॉलीथिन में उल्टी व पेशाब करता दिखा। जबकि किसी ने वीडियो को पेशाब डालकर समोसा बनाने की बताते हुए वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया।
थाना पुलिस ने बताया कि गांव सिकंदरपुर निवासी विशाल की मुजाहिदपुर में मिठाई की दुकान है। विशाल ने एक दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ दुकान में शराब का सेवन कर लिया था। नशे में वह दुकान के अंदर ही एक पॉलीथीन में उल्टी व पेशाब करने लगा। किसी युवक ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो को पेशाब डालकर समोसे बनाने के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने नशे में पॉलीथिन में उल्टी करने की बात बताई। पुलिस ने भी वीडियो की जांच की, तो वीडियो में युवक दुकान के एक कोने में उल्टी व पेशाब करता दिखा।
सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का शांति भंग में चालान कर दिया है। उधर, आरोपी युवक के पिता नरेंद्र क्षेत्र का प्रसिद्ध हलवाई है। उनका कहना है कि वे काफी सालों से हलवाई का काम करते हैं। वे या उनका कोई परिजन ऐसी गंदी हरकत नहीं कर सकता। उन्होंने फिलहाल दुकान की सारी मिठाई बाहर फेंक दी और दुकान को पूरी तरह खाली कर दिया है।