मुजफ्फरनगर: पटेलनगर में जर्जर हो चुका विद्युत पोल धड़ाम से गिरा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पॉश एरिया पटेलनगर में जर्जर हो चुका विद्युत पोल धड़ाम से गिर गया। वही गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय निवासी अमन बंसल ने बताया कि विद्युत पोल गिरने से 1 मिनट पहले ही वह अपने घर से निकला ही था तभी जर्जर हो चुका विद्युत पोल सड़क पर धड़ाम से गिरा और वह बाल बाल बचा। स्थानीय निवासियों की मानें तो उन्होंने इस खंभे की शिकायत विद्युत विभाग को की थी लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के कारण विद्युत पोल को बदला नहीं गया जिस पर स्थानीय निवासियों ने कई बार समय -समय पर विद्युत विभाग को अवगत भी कराया और चिंता भी जाहिर की थी। वही आज विद्युत पोल के गिरने का सीसीटीवी वीडियो भी जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है विद्युत पॉल किस तरह गिर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here