मुजफ्फरनगर: खेत में चारा लेने गई युवती से छेड़छाड़, शोर मचाने पर भागा आरोपी

मुजफ्फरनगर में खेत में चारा लेने गई युवती से गांव के ही युवक ने छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव में दो बहन खेत पर चारा लेने गई थी। उनमें से एक किशोरी के साथ गांव के आरोपी ने पकड़कर छेड़छाड़ की। दूसरी बहन ने शोर मचाया तो आसपास काम करने वाले लोग इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी दूसरे वर्ग का है। 

थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here