मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कलां में निर्माणाधीन मकान के पास अवैध तरीके से बनाए जा रहे पटाखों में आग लग गई। धमाका होने पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। सूचना पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
मंगलवार सुबह तैयब की दुकान में जोरदार धमाका हुआ। ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दुकान की बराबर का लिंटर भी क्षतिग्रस्त हालत में मिला। यहां पर आग लगी हुई थी।
पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दुकान में अवैध तरीके से बनाए गए पटाखों का भंडारण किया गया था। यहां पटाखे भी बनाए जा रहे थे। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।