चरथावल (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने बंद पड़े ईंट भट्ठे में तमंचा फैक्टरी चलाते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, तीन तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है। आरोपियों में मेरठ के सोहराब गेट और लिसाड़ी गेट निवासी तीन युवक भी शामिल है।
थाना प्रभारी अभिजीत कुमार (आईपीएस) ने एसओजी और थाना पुलिस के साथ दधेडू क्षेत्र में फ्लाईओवर के निकट छापा मारा। मौके पर एक बंद ईंट भट्ठे में अवैध हथियार बनाते हुए नौ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि छपार के गांव तेजलहेड़ा निवासी मोहित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बने शस्त्र, अधबने तमंचे, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्थान बदल कर अवैध पिस्टल और तमंचे बनाते है। आसपास क्षेत्रों में आठ हजार रुपये की दर से तमंचा और पिस्टल 35 हजार रुपये में बेचते थे। उन्होंने आरोपियों ने अवैध शस्त्र खरीदने वालों के नाम नहीं बताए है। मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया।
ये हुई बरामदगी
दो पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर, दो तमंचे 32 बोर, 14 लोहे की पत्ती, 35 स्प्रिंग, तीन लोहा काटने के ब्लेड, ग्राइंडर, रेती, दो खोखा, 11 बड़ी लोहे की नाल, इमरजेंसी लाइट, एक बाइक।
इन्हें किया गिरफ्तार
– खतौली थाना क्षेत्र के सर्राफान निवासी आरिफ।
– छपार थाना क्षेत्र के दतियाना निवासी तसलीम।
– सोहराब गेट मेरठ निवासी सलमान और अनस।
– लिसाड़ी गेट मेरठ के श्यामनगर निवासी कासिम।
– मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी विवेक।
– मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्दावाला निवासी शाहजेब।
– मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी फैसल।
– मुजफ्फरनगर नई मंडी कोतवाली के गांव शेरपुर निवासी अब्दुल कादिर।