मुख्य गंगा स्नान में भाग लेने के लिए दूरदराज व आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु सोमवार देर शाम तक शुकतीर्थ पहुंचते रहे। विभिन्न वाहनों में सवार होकर मां गंगा का जयघोष करते हुए श्रद्धालुओं ने मंदिरों के दर्शन कर प्रसाद चढाया तथा साधु संतों का आशीर्वाद लिया। प्राचीन वट वृक्ष की परिक्रमा कर मनोकामना का धागा बांधा तथा भागवत कथा का श्रवण कर अनुष्ठान सम्पन्न कराये। मेले में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
शुकतीर्थ के प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। श्रद्धालु गंगा में स्नान करने के बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांग रहे हैं। वहीं, मेले के बाजारों में सामान खरीदने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। भागवत पीठ शुकतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ चल रही है। श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के बाद श्री शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिवधाम, दुर्गा धाम, मां पीतांबरा धाम, श्री गंगा मंदिर, तिलकधारी आश्रम, महाशक्ति सिद्धपीठ, गौडिय मठ, मां अन्नपूर्णागिरि धाम आदि विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर भक्ति भाव से प्रसाद चढ़ा रहे हैं। गंगा घाट पर शाम को आरती के बाद श्रद्धालुओं ने दीपदान भी किया। हर हर गंगे, जय गंगे मैया के जय घोष से नगरी का वातावरण गंगा मय हो गया। गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला घाट पर महिला पुलिस बल लगाया गया है। शुकदेव पीठ पर प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधने वाले श्रद्धालुओं की भी दिन भर भीड़ लगी रही। कारगिल शहीद स्मारक व शिक्षा ऋषि की समाधि पर भी श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। महिलाओं ने बैंड बाजों के बीच गीत गाते हुए गंगा पूजन किया। गंगा घाट पर अनेक युवक युवती सेल्फी लेते भी नजर आए। नगरी के विभिन्न आश्रमों में रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मेला ग्राउंड पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में रागिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकार मेहताब के संयोजन में गाजियाबाद से आई महिला कलाकार पूनम त्यागी, कविता चौधरी, निशा चौधरी, बबलू नागर, राजकुमार, मेनपाल आदि ने महाभारत, नल-नील, चकवा चकवी आदि की रागिनी सुनाई, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्तिक पूर्णिमा पर मुख्य स्नान मंगलवार सवेरे होगा। मेले में आए श्रद्धालुओं ने अपने प्रिय परिजनों को मोक्ष दिलाने के लिए कुशा के पात्र में दीप प्रज्जवलित कर गंगा मे प्रवाहित किए और प्रियजनों के नाम से गरीबों को भोजन भी कराया।
मेले में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा बनी आकर्षण का केंद्र
मुख्य गंगा घाट व मेला ग्राउंड पर श्रद्धालुओं पर हैलीकॉप्टर द्वारा पुष्पवर्षा की गई, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह बढ गया। दोपहर के समय बिजनौर की और से एक हेलीकाप्टर उडान भरता हुआ आया और मेले में आए श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने लगा। बताया जा रहा है कि बिजनौर के भाजपा नेता एवं समाजसेवी प्रिंस चौधरी ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की है। उन्होंने बिजनौर में विदुर कुटी पर आयोजित मेले पर भी पुष्प वर्षा की। बिजनौर मेले पर पुष्प वर्षा करते हुए वह शुक्रताल में आए और यहां भी पुष्प वर्षा की।