मुजफ्फरनगर: अपनी शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे जवान की हादसे में मौत

अपनी शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे बाइक सवार सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान प्रशांत पाल की भोकरहेड़ी बरला मार्ग पर ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। 25 फरवरी को प्रशांत की बरात मेरठ के सरधना जानी थी।

Muzaffarnagar: A soldier returning after distributing his wedding cards died in an accident

थाना भोपा क्षेत्र के भोकरहेड़ी के मोहल्ला कुआंपट्टी निवासी सतपाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रशांत पाल 2021 में सशस्त्र सुरक्षा बल में सैनिक के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान में प्रशांत की तैनाती लखीमपुर जनपद के पलिया में थी।

पिछले कई दिनों से प्रशांत अपनी शादी के कार्ड बांटने में व्यस्त था। बुधवार की दोपहर प्रशांत शादी के कार्ड बांटकर बसेड़ा की ओर से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह भोकरहेड़ी बसेडा मार्ग पर स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा, तभी भोकरहेडी की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। प्रशांत की मौत से दादा मामचंद, पिता सतपाल, माता रोशनी, बडी बहन निकुंज, छोटा भाई विशांत का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here