मुजफ्फरनगर: मेडिकल कॉलेज में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 7 गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दर्जनों लोग लाठी डंडों से कुछ लोगों की जमकर पिटाई करते नज़र आ रहे है। वही पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलिज का है। जहाँ किसी मामूली बात को लेकर मरीज़ के तीमारदारों और मेडिकल कॉलिज के सुरक्षा कर्मियों में विवाद हो गया था। जिसके बाद कॉलिज के सुरक्षा कर्मियों ने इकठ्ठा होकर इन तीमारदारों की लाठी डाँडो से जमकर पिटाई कर दी। घटना के समय किसी व्यक्ति ने यह पूरा मामला अपने मोबाईल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।  इस मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष ने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी, लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस ने इस मामले में मेडिकल कॉलिज के 7 सुरक्षाकर्मी और वार्ड बॉय गौरव, सौरभ, अर्चित, मोहित, विकास, रजनीश और दीपक को गिरफ़्तार कर लिया है। 
सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मंसूरपुर से सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें बेगराजपुर मेडिकल कॉलिज में एक मरीज़ के तीमारदारों से सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट की जा रही है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस द्वारा 7 सुरक्षाकर्मी और वार्ड बॉय को गिरफ़्तार किया गया है जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here