खतौली (मुजफ्फरनगर)। फलावदा रोड पर तीन युवकों ने बाइक सवार एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी है।
गांव पमनावली निवासी शिवकुमार ने बताया कि उसका भतीजा तुषार शुक्रवार की शाम बाइक से गांव लौट रहा था। जब वह केके पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर आए तीन युवकों ने उसकी बाइक में टक्कर मारकर उसे सड़क पर गिरा दिया।
इसके बाद तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से तुषार की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।