मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने अघोषित कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय पर बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि बिजली आपूर्ति ना होने से गर्मी के कारण लोगों की मौत हो रही है। भाजपा का जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा जुमला साबित हो रहा है। केजरीवाल सरकार दिल्ली को बिना कटौती के 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही है। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से सूबे के किसान बेहद परेशान है। उन्होंने मांग की है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए। गर्मी से जो मौत हुई हैं, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर अजय गर्ग, हसीन अहमद, अजीम खान, वैभव त्यागी, कुलदीप तोमर, नीरज, जावेद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here