मुजफ्फरनगर: हादसों ने छीनी तीन वर्षीय मासूम सहित तीन की जिंदगी

मंसूरपुर / बुढ़ाना/ पुरकाजी/ जानसठ(मुजफ्फरनगर)। मंसूरपुर, बुढ़ाना, जानसठ और पुरकाजी क्षेत्र में बुधवार को हुए चार हादसों में तीन वर्षीय मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। दो हादसे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की चपेट में आने से हुए, जबकि तीसरा हादसा ट्राली में लदा गन्ना ऊपर गिरने से हुआ। चौथे हादसा अज्ञात वाहन से हुआ। दो मामलों में परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पहला हादसा बुधवार सुबह मंसूरपुर क्षेत्र में तिराहे के पास हुआ। गाजियाबाद के थाना मोदीनगर के गांव कपरावाद निवासी सुशील कुमार पुत्र रूपराम ने मंसूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई 40 वर्षीय नीटू कैंटर लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। नेशनल हाईवे मंसूरपुर तिराहे के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसके कैंटर में टक्कर मार दी। इसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बेगराजपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दूसरा हादसा बुधवार की दोपह बुढ़ाना कस्बे के महावीर तिराहे पर हुआ। भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी नौआबाद का रहने वाला हैदर अली अपनी माता साजो, पिता इलियास और तीन वर्षीय पुत्र अमन के साथ रिश्तेदारी बिटावदा गांव में जाने के लिए घर से चले थे। महावीर तिराहे पर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान चौधरी चरण सिंह तिराहे की ओर से आए ट्रक की चपेट में आकर साजो (55) और पुत्र अमन घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बालक अमन मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। आरोपी चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को कब्जे मे लिया गया है।

तीसरा हादसा पुरकाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुआ। गांव चानचक खादर निवासी 22 वर्षीय सुमित कुमार ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी के गन्ना सेंटर शेरपुर खादर में गन्ना ढोने के लिए लगा रखा है। इस वह स्वयं चलाता था। मंगलवार की रात वह शेरपुर खादर गन्ना सेंटर से गन्ना लादकर उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी में ले जा रहा था। धमात गंग नहर पुल के पास ट्राली में लदा गन्ना उसके ऊपर गिर गया। इसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौथा हादसा जानसठ क्षेत्र में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर हुआ। गांव तालड़ा मोड़ निवासी 30 वर्षीय चौधरी सौरभ पुत्र चौधरी प्रेम सिंह अपने घर से बुलेट मोटरसाइकिल से जानसठ कोतवाली की ओर जा रहा था। कोतवाली से पहले एक विवाह स्थल के पास उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक परिवार का इकलौता पुत्र था। परिजनों में युवक के मौत सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कार की टक्कर से घायल बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पटेल नगर निवासी महिला सौम्या गर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई वासु अपने दोस्त अर्चित के साथ बाइक पर मंगलवार की रात को भोपा पुल से जा रहा था। इसी दौरान एक आल्टो कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। बाइक सवार दोनों दोस्तों को गंभीर चोट आई थी। वासु को मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी है। संवाद
ट्रक की साइड लगने से रोडवेज बस क्षतिग्रस्त

मंसूरपुर। मेरठ डिपो की रोडवेज बस मेरठ से मुजफ्फरनगर आ रही थी। मंसूरपुर क्षेत्र में जड़ौदा के पास बराबर से गुजर रहे ट्रक की साइड लग जाने से रोडवेज बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। रोडवेज बस के चालक कुलबीर को मामूली चोट आई। उधर, ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here