पुलिस मुठभेड़ में फरार एक आरोपी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से नकदी, तमंचा व मोबाइल बरामद किया है।
शुक्रवार देर रात थाना सिविल लाइन पुलिस की बझेडी अंडर पास के पास बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी थी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरिफ निवासी मल्हूपुरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया,जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ में फरार हुए आरोपी लारेब निवासी अम्बा विहार शहर कोतवाली को रुडकी रोड स्थित राजवाहे की पटरी से दबोच लिया है। पुलिस ने उसके बाद 2400 रुपए, मोबाइल व एक तमंचा बरामद किया है। दोनों बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व गंगलवाली गली में महिला से पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था।