मुजफ्फरनगर: फर्जी कागजात बना कर फैक्ट्री कब्जाने का आरोप, तीन पर मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। दिल्ली के शाहीन बाग निवासी एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जानलेवा हमले के आरोप में जानसठ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बैंक से नीलामी में खरीदी गई फैक्ट्री पर पार्टनर व उसके साथियों ने फर्जी कागजात के आधार पर कब्जा कर लिया है। शाहीन बाग निवासी दिलशाद मलिक ने एसएसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया कि जानसठ क्षेत्र के सालारपुर गांव में स्थित एसएम कनकास्ट को उन्होंने दो करोड़ 94 लाख 50 हजार रुपये में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा की गई नीलामी में खरीदा था। उनके पास पैसे कम होने के कारण पुराने पार्टनर के साथ मिलकर पैसा जमा कराया था। फैक्ट्री खरीदते समय दोनों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी तय हुई थी। आरोप है कि साझीदारों ने धोखा करते हुए उसकी हिस्सेदारी केवल 40 प्रतिशत रखी और उसे दिवालिया व भगोड़ा साबित कर फर्जी कागजात के आधार पर पूरी तरह से फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया। जब वह शिकायत करने आरोपितों के पास पहुंचा, तो जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया। मामले में एसएसपी ने जानसठ कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि आरोपित मुन्ना कुरैशी, उमर फारुख, अबरार कुरैशी निवासी किला परीक्षितगढ़ जिला मेरठ आदि को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here