मुजफ्फरनगर। जिले में रात के समय ड्रोन उड़ान को लेकर फैल रही अफवाहों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि इस विषय में अब तक दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने जानकारी दी कि अफवाह फैलाने और अराजकता भड़काने के आरोप में अब तक करीब 20 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिला स्तर पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस द्वारा 177 गांवों को संवेदनशील श्रेणी में चिह्नित किया गया है, जहां ग्राम सुरक्षा समितियों की बैठकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस की बीट टीमें, महिला सिपाही और चिता मोबाइल इकाइयाँ गांवों में जाकर ड्रोन व अफवाहों से संबंधित जानकारी साझा कर रही हैं। पुलिस 112 सेवा के माध्यम से लगातार मुनादी करा रही है। कई गांवों में गुप्त कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
एसएसपी वर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई बिना अनुमति ड्रोन उड़ाता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन जब्त करने के साथ-साथ आवश्यक हुआ तो एनएसए और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन और पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत 112 या स्थानीय पुलिस को दें। किसी भी प्रकार की स्वतः कार्रवाई से बचें जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो।
डीएम और एसएसपी दोनों ने दोहराया कि जिले की शांति और सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।