मुज़फ्फरनगर।ग्राम कूकड़ा मे स्थित 20करोड़ रु की कीमत के एक तालाब को एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ मंडी हिमांशु गौरव और भारी पुलिस बल के साथ 48.49 बीघा के तालाब से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि इस दौरान कब्जा किए हुए लोगों को पहले भी कई बार प्रशासन की और से नोटिस जारी किए जा चुके थे। लेकिन दबंग किस्म के लोग तालाब से अवैध कब्जा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने बताया कि अब से 4 दिन पूर्व भी इन लोगों को नोटिस जारी किया गया था। इनमें से कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया था। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिनको आज तीन जेसीबी और 10 ट्रैक्टरों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भू माफिया व अतिक्रमणकारियों के लिए स्पष्ट निर्देश है कि सभी अतिक्रमण वाली जगह को मुक्त कराया जाए। उन्हीं के दिशा निर्देश पर आज 20 करोड रुपए की कीमत वाली सरकारी तालाब की जमीन को दर्जनों दबंगों से अतिक्रमण मुक्त कराया गया। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि सदर तहसील में 12 जगहा को चिन्हित किया गया था। जिन पर कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि एक मामले में अभी कार्यवाही नहीं हुई है। जिसमे अपराधी की मृत्यु हो चुकी है। उसके वरिसो को अवगत करा दिया गया है वह भी इसके लिए तैयार है। और वह खुद ही कब्जा हटा रहे हैं। एसडीएम सदर ने बताया कि कब्जा मुक्त करने के बाद तालाब का सौंदर्यकरण कराकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही के दौरान एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में सीओ नई मंडी, बीडीओ सदर ब्लाक, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर: प्रशासन ने कुकड़ा में करोड़ों की तालाब की जमीन कब्ज़ा मुक्त...