मुज़फ्फरनगर: AIMIM नगर निकाय चुनाव में 55 वार्डो में लड़ेगी चुनाव

मुजफ्फरनगर। शहर भर में नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिक में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। वहीं शहर में नगर पालिका के तमाम 55 वार्डों पर एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा अपना परचम लहराने के लिए उम्मीदवारों को पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतारा जायेगा। पार्टी के उच्चाधिकारियों के द्वारा चुनावी दौर में अपनी धाक जमाने के लिए रणनीति बनाकर पार्टी के पदाधिकरी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।  

एआईएमआईएम के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने पुरानी तहसील मार्किट स्थित मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि शहर में आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ पार्टी कार्यकर्ता चुनावी मैदान में उतरेंगे। नवनियुक्त मौलाना इमरान काजमी ने बताया कि पार्टी नगर निकाय के चुनाव पर पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित किये हुए हैं और नगर निकाय के चुनाव को बहुत मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी और इस बार नगरपालिका में मजलिस के सभासद व चेयरमैन भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सपा लोकदल व बसपा ने आज तक मुसलमानों को राजनैतिक इस्तेमाल किया है। इनकी आबादी के हिसाब से आज तक हिस्सेदारी नहीं दी है।

हमारे नेता वैरिस्टर असदुददीन औवेसी अल्पसंख्यकों दलितों व पिछड़े वर्ग की आवाज को सड़क से लेकर सांसद तक उठाने का काम किया है। महानगर अध्यक्ष गुलबहार मलिक ने भाजपा के साथ साथ विपक्ष को वादा खिलाफी के मुद्दे पर घेरते हुए जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सत्ता में होने के बाबजूद भी किसी भी पार्टी के द्वारा चुनावी दौर में किए गए दावों को दरकिनार करने का काम किया गया हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के द्वारा जनता के हित के लिए काफ़ी कार्य सत्ता में न रहते हुए भी करवाए गए हैं, जो निस्वार्थ भाव से करवाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ही हॉल नगर पालिका परिषद का भी हैं, आज भी नगर पालिका के कई वार्ड विकास से कोसों दूर दिखाई दे रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा की जनता की पीड़ा को देखते हुए एन चाहते हुए भी ए आई एम आई एम पार्टी को चुनावी मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने कहा की ए आई एम आई एम पार्टी के द्वारा सत्ता में आने के बाद जनता के पीड़ा को समाप्त करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा की जिस तरह से अन्य परियों के द्वारा जनता की पीड़ा को एन देखते हुए केवल अपनी पीड़ा को दूर करने का कार्य किया गया है इस तरह का कोई भी कार्य एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा नहीं किया जाएगा। इस दौरान प्रेस वार्ता में सलमा माहेरा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, खालिद मलिक, शाहरूल त्यागी एडवोकेट, हाजी दीन मौहम्मद, शानिब अन्सारी युवा महानगर अध्यक्ष, इसरार फातमी, तनवीर आलम, हाजी निसार, हाफिज गुलशार, अनीस मैम्बर, आरिफ प्रधान, मेनूददीन चांद, काजी मुस्तकीम, नसीम एमपी, शाहिद अब्बासी, नेत्रपाल बौद्ध, आस मौहम्मद राणा, अब्दुल हामिद फारूकी, राजेन्द्र चौधरी एडवोकेट, हाफिज जफरयाब जगी राणा, शाहनवाज असारी, मौ. सादिक एवं फिरोज मलिक आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here