मुजफ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र में वेश्यावृत्ति करने का आरोप, डीएम को सौंपा शिकायत पत्र

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरम के निवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने हरीपुरम में एक गलत महिला पर वेश्यावृत्ति करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। उनका कहना है कि अनावश्यक रूप से क्षेत्र के लोगों को परेशान करती है और यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगाकर थाने में शिकायत कर बेकसूर लोगों को सताती है।

दरअसल मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला हरिपुरम का है। जहां महिलाओं ने पड़ोस की ही रहने वाली एक महिला बबली और उसकी लड़की पर वेश्यावृति का कार्य करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र डीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि मोहल्लावासी इससे त्रस्त है और महिलाओं एवं बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। उक्त महिला पर आरोप है कि वह अपनी धाक जमाने के लिए अपने बेटे को आगे कर देती है। जो अपनी दबंगई दिखाते हुए मौहल्ले वासियों को धमकी देते है। झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहते है।

पीड़ित क्षेत्र वासियों ने अवगत कराया कि थाना नई मंडी में भी शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने मांग की है कि उस महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए उसे वहां ना रहने दिया जाए।

हरीपुरम कुकड़ा निवासी आदित्य सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला जिसका नाम बबली है वह क्षेत्र में वेश्यावृत्ति का काम करती है। जिसकी वजह सेम मौहल्ला का नाम बदनाम हो रहा है और वहां रह रहे छोटे बच्चों और महिलाओ पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here