मुजफ्फरनगर: पुलिस से क्षुब्ध गैंगरेप पीड़िता ने पति संग पिया जहर

मुजफ्फरनगर में पुलिस की लापरवाही से क्षुब्ध सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता और उसके पति ने जहर पी लिया। दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर मेरठ मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। दंपति के जहर खाने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों का आरोप है कि दंपति के जहर खाकर खुदकुशी करने के प्रयास के पीछे पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट न होना है।

मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 16 सितंबर को किसी काम से बुढ़ाना आ रही थी। उसे गांव के बाहर बस स्टैंड पर गांव का ही एक परिचित अंकुर कुमार मिला। उसने महिला को बाइक पर बैठा लिया।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोप है कि रास्ते में महिला को नशीला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में पिलाकर उसने और उसके तीन साथियों ने रेप किया। पुलिस ने आरोपी अंकित को नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को महिला अस्पताल से घर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस की इस लापरवाही का फायदा उठाकर आरोपी मुकदमा वापस लेने को धमकी दे रहे हैं। इससे नाराज दंपति ने बुधवार सुबह जहर पी लिया।

हालत बिगड़ने पर परिजन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन गंभीर हालत देखते हुए दोनों को हायर सेंटर मेरठ ले जाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। महिला का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here