मुजफ्फरनगर: बस के इंतजार में खड़ी एएनएम पर बलकटी से किया वार

मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव बड़सू में बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही एएनएम सुषमा (40) पत्नी रामकुमार पर गांव के ही युवक सुबोध ने धारदार हथियार से गर्दन व हाथ पर कई वार किए। महिला बेसुध होकर वहीं गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी युवक ने मौके पर ही कोल्ड ड्रिंक के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बेसुध हालत में खतौली अस्पताल भेजा। जहां से डॉक्टर ने दोनों को नाजुक हालत में मेरठ रेफर किया गया है। फिलहाल मेरठ के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में दोनों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दोनों की गंभीर हालत बनी हुई है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घायल महिला सुषमा स्वास्थ्य विभाग कांधला में एएनएम के पद पर तैनात बताई गई है। घायल सुषमा सुबह करीब नौ बजे बड़सू बस स्टैंड पर कांधला जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी। उसी समय आरोपी सुबोध ने घटना को अंजाम दिया। सूचना पर सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे।

Muzaffarnagar: After attacking ANM with a sharp weapon, attacker consumed poison

चिकित्सक बोले- दोनों की हालत गंभीर
बताया गया कि महिला को मेरठ के मोदीपुरम स्थित फ्यूचर प्लस और युवक को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल के मैनेजर मनोज गोयल का कहना है कि युवक सुबोध की हालत गंभीर बनी हुई है। जहरीला पदार्थ खाने के बाद जहर पूरे शरीर में फैल चुका है।  दो से तीन घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं। जान बचाने के लिए डॉक्टर प्रयास कर रहे हैं। 

वहीं फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल के मैनेजर संजय नायक का कहना है कि घायल एएनएम के सर और हाथ पर कई जगह गंभीर वार किए गए हैं। सिर पर वार करने के चलते ब्लड काफी निकल गया है, जिस कारण से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को अलग-अलग अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों की ही हालत चिंताजनक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here