मुजफ्फरनगर: 15 मिनट बाद ही बोर्ड बैठक के समापन की घोषणा

मुजफ्फरनगर में बुधवार को आयोजित की गई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। केवल 15 मिनट चली बैठक में न तो कोई प्रस्ताव पास हुआ और न ही किसी कार्ययोजना का गठन हुआ। विपक्ष के हंगामे के बीच15 मिनट में ही बैठक समाप्त हो गई और नतीजा शून्य रहा। 

जिला पंचायत सभागार में विपक्ष के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में काम दिलाने की मांग रखी। बैठक शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हंगामा शुरू हो गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने करीब 15 मिनट बाद ही बोर्ड बैठक के समापन की घोषणा कर दी।

इस दौरान सत्ता पक्ष ने ध्वनि मत से कई प्रस्ताव पास किए। बैठक में रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, चरथावल विधायक पंकज मलिक, पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, एमएलसी वंदन वर्मा, सीडीओ आलोक कुमार मौजूद रहे।

बैठक से निकाले गए पंचायत सदस्यों के पति और प्रतिनिधि
बोर्ड बैठक शुरू होते ही महिला जिला पंचायत सदस्यों के पति और प्रतिनिधियों को सभागार से बाहर निकाल दिया गया। इस पर भी काफी देर तक हंगामा होता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here